भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैकॉय में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नॉथन मैकस्वीने ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की टीम महज 107 रनों पर सिमट गई. भारत ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन, साईं सुदर्शन और नितीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. अभिमन्यु ईश्वरन 7 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जीरो पर आउट हो गए.
भारत ए के बल्लेबाजों ने किया निराश
इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 21 रन बनाए. जबकि देवदत्त पड्डिकल ने 36 रनों का योगदान दिया. बाबा इंद्रजीत 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं, ईशान किशन 4 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. नितीश कुमार रेड्डी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे. भारत ए के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए ब्रैंडन डौगेट सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. ब्रैंडन डौगेट ने 11 ओवर में 15 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा जॉर्डन बकिंगहम को 2 कामयाबी मिली. जबकि फर्गस ओ नील और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
वहीं, भारत के 107 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन है. अब ऑस्ट्रेलिया ए की टीम पहली पारी के आधार पर भारत ए से महज 8 रन पीछे है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए कप्तान नॉथन मैकस्वीने और कूपर कोन्नोली नॉटआउट लौटे. नॉथन मैकस्वीने ने 110 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं.