आईपीएल हो या कोई अन्य टूर्नामेंट, क्रिकेट के खेल में ऐसा बहुत कम होता है जब किसी खिलाड़ी की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी हो और कुछ समय बाद ही उससे कप्तानी छीन ली जाए.
रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर कुछ ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आईपीएल 2024 की चैंपियन बनी थी, लेकिन अब उन्हें रिलीज किए जाने की अफवाहें चरम पर हैं. आखिरी ऐसी क्या वजह है, जिससे KKR को श्रेयस अय्यर को रिलीज करना पड़ रहा है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट अनुसार श्रेयस अय्यर ने रिटेन किए जाने की स्थिति में KKR के सामने बहुत ज्यादा रकम की मांग रख दी थी. मगर फ्रैंचाइजी उन मांगों को पूरा नहीं करना चाहती, इसी का नतीजा है कि अय्यर को रिलीज किया जा सकता है. अय्यर को आईपीएल 2022 में KKR ने 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा और पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 351 रन बनाए थे. वहीं चोट के कारण उन्होंने पूरा सीजन मिस कर दिया था. श्रेयस अय्यर ने अपने 115 मैचों के आईपीएल करियर में 3,127 रन बनाए हैं. उन्होंने करियर में 32.24 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान 21 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं.