आज देशभर में दीपों का त्योहार दीपावली मनायी जा रही है.
इसे प्रकाश पर्व दिवाली भी कहा जाता है. यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. हर वर्ष यह त्योहार कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. रोशनी के त्योहार पर इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. सभी लोग अपनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों आदि को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिवाली आप अपनों को व्हॉट्सऐप स्टेटस और फेसबुक मैसेज के जरिये शुभकामनाएं दे सकते हैं. सोशल मीडिया का जमाना है और आप इस विशेष अवसर पर व्हाट्सऐप पर स्टेटस, इंस्टाग्राम पर रील्स और फेसबुक पर स्टोरीज डालकर अपनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं. आपका काम आसान बनाने के लिए हम यहां आपके लिए कुछ विशेष बधाई संदेश और तस्वीरें लाये हैं. आप इन संदेशों को अपनों के साथ साझा कर खास अंदाज में दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे
आपके घर पर लक्ष्मी गणेश का वास हो
जीवन से दूर अंधेरा हो
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सजे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं.
शुभ दीपावली